सार्वजनिक जगहों पर छलकाए जाम, 29 लोगों की हुई गिरफ्तारी
अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अवैध शराब और शराबियों के खिलाफ अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चलाया गया़ जिसके तहत खुलेआम सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ऐसे स्थानों में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर लोगों को जेल की भी हवा खानी पड़ेगी और इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
बता दें कि लगातार सार्वजनिक क्षेत्रों में लोगों के द्वारा खुलेआम शराब पीने की सूचना मिल रही थी। जिसके तहत पुलिस प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों में खुलेआम शराब का सेवन करने एवं अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।
बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीतापुर, लुंड्रा, बतौली, मणिपुर पुलिस ने शराबियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालें करीब 29 लोगों केखिलाफ कार्रवाई की गई।