कलेक्टर ने कहा- सीताफल किसानों के लिए अतिरिक्त आय का बन सकता है साधन
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने सोमवार को मिनी सचिवालय में एफपीओ व सीईओ के कार्यों की समीक्षा की. कलेक्टर ने एफपीओ से उनके गठन व क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी एफपीओ क्षेत्र में ऐसा कार्य करें, जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाना चाहिए कि किसानों को सही माल और माल का सही मूल्य मिले और मूल्य की कोई कमी न हो। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने और योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में मधुमक्खी पालन की खेती कर किसानों की आय बढ़ाने, क्षेत्र में शहद, शरीफा व पपीता आदि से होने वाली आय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीताफल से किसानों की आय बढ़ सकती है। जिस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बैठक में कृषि विभाग के गोपालनाथ योगी, कृष्ण कुमार शर्मा, एलडीएम सुनील मौर्य, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक महेंद्र डूडी, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के समन्वयक संजय शर्मा, सीईओ व एफपीओ के पदाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।