नारायणपुर: जिले के 7 खिलाड़ियों का नेशनल टूर्नामेंट में हुआ चयन
नारायणपुर 07 जून 2024: फ़ीट इंडिया चौंपियन ट्रॉफी ताइक्वांडो चौंपियनसिप 7 से 8 जून 2024 को महाराष्ट्र आमगांव गोंदिया में होने जा रहा है, जिसमें अभूझमाड़ के नारायणपुर से सात खिलाड़ियों का नेशनल टूर्नामेंट में चयन हुआ है। इस टूर्नामेंट में जाने के लिए खिलाड़ियों हेतु कलेक्टर बिपिन मांझी collector bipin manjhi एवं सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे द्वारा 32 हजार 200 रूपये दिया गया है। कोच आर. बलरामपूरी द्वारा बताया गया कि तीन साल से नारायणपुर में बच्चों को ताइक्वांडो, कीकबोक्ससिंग, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
जिसमे 450 मेडल खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त किया गया है। 4 खिलाडी पुरे बस्तर से पहली बार एसजीएफआई में नेशनल खेला गया है, जिसमें खिलाड़ी विशाल भौमिक, अंजलि काँगे, दिनु गावड़े, सुमन सलाम, दिव्या काँगे, मुस्कान साहू, स्वेता भौमिक शामिल हैं। कलेक्टर मांझी ने इन सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बधाई दिया।