Breaking News :

छत्तीसगढ़ पुलिस की स्नाइपर दस्ता तैयार करने की तैयारी शुरू


रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की पुलिस में स्नाइपर (निशानची) का अलग से दस्ता तैयार करने की तैयारी है। इन निशानचियों को कांकेर स्थित जंगलवार फेयर कालेज में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दस्ते का उपयोग नक्सल मोर्चों के साथ ही वीवीआइपी सुरक्षा में भी किया जाएगा। इस दस्ते के लिए राज्य पुलिस पहले चरण में 100 स्नाइपर राइफल खरीदने जा रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने टेंडर भी जारी कर दिया है। इन राइफलों से एक किलोमीटर दूर से सटीक निशाना लगाया जा सकता है।


पुलिस अफसरों के अनुसार स्नाइपर राइफल का उपयोग रात में भी उतने ही प्रभावी तरीके से किया जा सकता है, जितना दिन की रोशनी में। इससे नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को काफी मदद मिलेगी। सूत्रों के अनुसार नक्सलियों से लड़ रहे जवानों के पास अभी जो हथियार हैं, उनकी कारगर मारक क्षमता अधिकतम पांच सौ मीटर तक ही है। ऐसे में कई मार मुठभेड़ के दौरान नक्सली दिख रहे होते हैं, लेकिन वे जवानों की गोली के दायरे में नहीं आ पाते। स्नाइपर राइफल की मदद से जवान ऐसे लक्ष्य पर दूर से ही निशाना साध सकेंगे। अफसरों ने बताया कि स्नाइपर राइफल की गोली की पहुंच हजार मीटर से भी ज्यादा होगी। ऊंची जगह से फायर करने पर यह रेंज कई गुना बढ़ जाएगी।