छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
शामको गायब हुआ युवक,सुबह पेड़ पर लटका हुआ मिला लाश,इलाके में मची हड़कम, जांच में जुटी पुलिस की टीम
कोरबा।उरला थाने इलाके से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है, जहा एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जान दे दिया है.यह मामला संदेल गांव केअंतरगत उरगा थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि युवक शामको अपने घर से निकला था, उसके बाद घर ही नहीं लौटा. घर वाले रो -रो परेशान हो गए थे, सुबह होते ही घर वालो के पास खबर आया की युवक का लाश पेड़ से लटका हुआ है।ग्रामीण वासियो ने इसकी सुचना पुलिस को दिया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
