Breaking News :

Neeraj Chopra ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई, पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर फेका भाला

  भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletic Championship) में भी अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने 88.39 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए मेन्स जैवलिन के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उन्होंने इस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली बार क्वालिफाई किया है. रविवार को भारत के इस गोल्डन ब्वॉय की निगाहें अपने पहले सीनियर विश्व चैंपियनशिप पदक पर होगी.


नीरज चोपड़ा के अलावा चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज भी 85.23 मीटर के अपने पहले प्रयास के थ्रो के साथ फाइनल में डायरेक्ट पहुंच गए हैं. इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी 83.50 मीटर के मार्क को पार नहीं कर पाया.