कड़ाके की ठंड में नहाने का गजब तरीका , विडिओ देख आप भी रह जाएंगे दंग , देखें पूरी खबर
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है , वीडियो में एक जुगाड़ू शख्स किसी नदी या तालाब में नहा रहा है. और ठण्ड से बचने के लिए उसने कढ़ाई या तसले जैसी किसी चीज़ के अंदर आग जला रखी है. तालाब के पानी में ही तसला उसके सामने तैर रहा है. शख्स जितनी बार पानी के अंदर डुबकी मार रहा है, बाहर निकलकर आग से खुद को गर्माहट दे रहा है. ठंडे पानी से कंपकंपी छूटने के बाद वो आग से हाथ और बदन सेंकने लगता है. शख्स का ये जुगाड़ और उसके एक्सप्रेशन देखकर यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.आप भी देखें ये वीडियो......