शहीद ITBP जवान जोगिंदर कुमार को दी गई अंतिम सलामी
रायपुर। गरियाबंद में शहीद ITBP जवान जोगिंदर कुमार को अंतिम सलामी दी गई. बता दें कि कल चुनाव के बाद लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में ITBP जवान जोगिंदर कुमार ने अपनी शहादत दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल गरियाबंद जिले के मैनपुर थाने के बड़ेगोबरा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे इस घटना में मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रधान आरक्षक जोगिंदर सिंह की जान चली गयी।