आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
BIG NEWS: 17 दिनों बाद बहाल हुई रेल लाइन, रेलवे को 119 करोड़ का नुकसान
जगदलपुर. 17 दिनों से बंद केके रेल लाइन बीती रात 9 बजे बहाल हो गई है. पहली मालगाड़ी रात 9 बजे गुजरी. 12 अक्टूबर से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. दरअसल 24 सितंबर को तड़के सुबह मानबार जड़ती स्टेशन के बीच भूस्खलन हो गया था, जिससे पहाड़ के मलबे व बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक के ऊपर गिर गए थे.
लगातार हो रही बारिश की वजह से मालवा हटाने में परेशानी हो रही थी. 17 दिनों में 25 जेसीबी व 450 वर्कर्स मिलकर रेल लाइन बहाल करने में सफल रहे. बीते 10 सालों में पहली बार इतना बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे 17 दिनों तक केके रेल मार्ग बंद रहा.
बैलाडीला से विशाखापत्तनम जाने वाली आयरन ओर से रेलवे प्रशासन को मिलने वाले किराए एक दिन में 7 करोड़ मिलते हैं. अब तक 119 करोड़ रुपए का नुकसान रेलवे प्रशासन को हुआ है. हालांकि रोजाना 12 मालगाड़ी बैलाडीला से विशाखापत्तनम के लिए जाती है. वहीं इन 17 दिनों में रेल लाइन बहाली में कुल 3 करोड़ से अधिक रुपए खर्च हो गए हैं. कल दोपहर 2 बजे ट्रैक को मालवा से क्लियर कर लिया गया था, लेकिन पत्थर व मलबे से पटरी को हुए नुकसान को रिपेयर करने में रात हुई और रात 9 बजे ट्रैक पर पहली मालगाड़ी चलाई गई. हालांकि यह मालगाड़ी की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे की थी.