Breaking News :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) को लेकर आज राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगा हुआ है. भाजपा के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे अलग-अलग जिलों में भाजपा का धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा सीट और रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ और लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. जहां जेपी नड्डा आमसभा और रोड शो के जरिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. जेपी नड्डा पत्थलगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद पत्थलगांव से लैलूंगा तक रोड शो में शामिल होंगे. साथ ही छाल में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.