आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
CG: कार से चांदी की तस्करी करते 2 युवक गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की चांदी जब्त
महासमुंद। पुलिस ने चांदी की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 251 किलो चांदी जब्त की है। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ओड़िसा की तरफ से आ रही कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकवाया। कार में 2 व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो अपना नाम जगन्नाथ पटेल और शिव कुमार गंधर्व बताया। पूछताछ करने पर दोनों ने सही तरीके से जवाब नहीं देने पर पुलिस को दोनों पर शक हुआ। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिक्की मे 20 बैग, 1 अटैची मिली। पुलिस ने जब चांदी की ज्वेलरी के दस्तावेज पेश करने कहा तो किसी तरह का कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाये।
इस पर पुलिस ने दोनों के पास से मिली चांदी के गहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध थाना सिंघोडा में धारा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।