राजस्थान पुलिस : राजस्थान पुलिस ने 5 महीने में 13,956 तस्करों को पकड़ा, फिर भी नहीं थम रही तस्करी
जयपुर प्रदेश में लगातार बढ़ रही शराब, मादक पदार्थ और हथियार तस्करी को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस प्रत्येक वर्ष पूरे साल भर विशेष अभियान चलाकर तस्करों पर नकेल कसने का काम करती है. इसके बावजूद भी तस्करी के मामले कम होने की बजाय हर साल बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में हर महीने होने वाली क्राइम मीटिंग में भी तस्करी के बढ़ते हुए मामलों को लेकर चिंता जाहिर की जाती है और हर जिला एसपी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते हैं. इसके बावजूद भी तस्कर एकदम बेखौफ होकर कानून को खुली चुनौती देते हुए तस्करी की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. पूरे प्रदेश में वर्ष 2022 में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनवरी से मई माह तक राजस्थान पुलिस कुल 13,956 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिन से भारी तादाद में शराब, अलग-अलग तरीके के मादक पदार्थ और हथियार बरामद किए जा चुके हैं.
एडीजी क्राइम डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पूरे प्रदेश में समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. जिनके तहत ऐसे क्षेत्रों पर विशेष फोकस रखा जा रहा है जहां पर तस्करों की सक्रियता अधिक है. राजस्थान पुलिस द्वारा तस्करों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की यदि बात करें तो वर्ष 2022 के शुरुआती 5 महीनों में शराब तस्करों के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत 9540 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार से हथियारों की तस्करी में लिप्त 2,502 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुल 1,914 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. बात वर्ष 2021 में की गई कार्रवाई की करें तो शुरुआती 5 महीनों में शराब तस्करों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 9,065 तस्कर गिरफ्तार किए गए. हथियार तस्करी में शामिल कुल 1,931 तस्कर गिरफ्तार किए गए. मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुल 1,348 तस्कर गिरफ्तार किए गए. इस दौरान बड़ी तादाद में नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया जो तस्करी के गंदे खेल में लिप्त पाए गए. शराब तस्करों के खिलाफ प्रदेश में सर्वाधिक कार्रवाई उदयपुर, बांसवाड़ा, गंगानगर, झालावाड़ और अलवर जिले में हुई. इसी प्रकार से हथियार तस्करों के विरुद्ध प्रदेश में सर्वाधिक कार्रवाई कोटा ग्रामीण, कोटा शहर, बारां, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में की गई. मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सर्वाधिक कार्रवाई गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ और जयपुर उत्तर ने की.