Breaking News :

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का इस एक्ट्रेस ने शॉर्ट्स का बटन खोल कराया फोटोशुट


सोनी सब पर  पॉपुलर कॉमेडी  टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  लोगों के दिलों में बस गया है. ये शो पिछले एक दशक से लोगों का मनोरंजन कर रहा है और आज भी इसे लेकर लोगों की दीवानगी बरकरार है. शो में एक एक्ट्रेस है जो हॉनटेस के मामले में मुनमुन दत्ता को भी टक्कर देती हैं. हम बात कर हैं शो में दीप्ति का रोल करने वालीं आराधना शर्मा की.



आराधना ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी फोटोज पोस्ट कर दी हैं जिससे इंटरनेट पर आग लग गई है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आराधना ने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहनी है. इसके साथ उन्होंने डेनिम  पहने हैं जिसके बटन खुले हुए हैं. वह कैमरे के सामने जमीन पर बैठकर बेहद बोल्ड अंदाज में पोज देती दिख रही हैं. तस्वीरों में आराधना का हॉट लुक देखकर फैंस फिदा हो गए हैं.