किसी ट्रिक की जरूरत नहीं, अब दो फोन पर चलेगा एक ही WhatsApp, आ गया नया फीचर
बहुत से लोग हैं, जो एक साथ दो-दो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वह व्हाट्सएप सिर्फ एक ही फोन पर चला पाते हैं। लेकिन आपकी यह समस्या अब खत्म होने वाली है। जल्द ही आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल एक साथ दो स्मार्टफोन पर कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी ट्रिक की जरूरत नहीं होगी।
बता दें कि कंपनी मल्टी-डिवाइस फीचर की सुविधा तो देती है, लेकिन यह एक प्राइमरी डिवाइस के अलावा बाकी जगह सिर्फ Web वर्जन में ही चल पाता है। ऐसे में एक साथ दो फोन पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट चलाने के लिए तिगड़म भिड़ानी पड़ती है। लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर का नाम Companion Mode है। इस फीचर के जरिए प्राइमरी डिवाइस के अलावा एक अन्य डिवाइस पर भी चैट हिस्ट्री सिंक (synchronise) की जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉइड वर्जन 2.22.15.13 के लिए हाल ही में लॉन्च किए गए व्हाट्सएप बीटा में कंपेनियन मोड को देखा गया है। स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप को कनेक्टेड डिवाइस के साथ चैट हिस्ट्री को सिंक करते हुए दिखाया गया है।
आ रहे कई नए फीचर्स
ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप अपने एप्लिकेशन के लिए कुछ अच्छे नए फीचर विकसित करने में काफी व्यस्त है। हाल ही में, व्हाट्सएप को कई फीचर्स पर काम करते हुए देखा गया था, जिसमें आपको वीडियो कॉल के लिए अपना अवतार चुनने की क्षमता, डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन के लिए बढ़ा हुआ टाइम और यहां तक कि एंड्रॉइड के लिए एनिमेटेड हार्ट इमोजी भी शामिल हैं।