Breaking News :

5 थानों की पुलिस ने अवैध व्यापार पर कसा शिकंजा, शराब और गांजा जब्त

बिलासपुर। नशे के विरुद्ध निजात अभियान के तहत अवैध व्यापार पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल सिरगिट्टी, सिविल लाइन, सकरी, तोरवा और बिल्हा थाने की पुलिस ने कार्रवाई कर शराब और गांजा जब्त किया है।

सिरगिट्टी पुलिस द्वारा शराब की अवैध ब्रिकी करते पकड़ा गया. जिसके कब्जे से गोल्डन गोवा 60 पाव मात्रा 10.800 ली. कीमती 7200 रू. एवं देशी प्लेन 02 पाव मात्रा 0.360 ली. कीमती 160 रू. किया गया बरामद कर ब्रिकी रकम 20350 रूपये किया गया जप्त।
आरोपी का नाम - मालिकराम वर्मा पिता स्व. बुधराम वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी नयापारा सिरगिट्टी

सिविल लाइन पुलिस ने ड्राई डे पर देशी शराब अवैध रूप से रख कर बिक्री करते पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 50 पाव अवैध देशी प्लेन शराब आरोपी से जप्त, नकदी रकम 1500 भी जप्त।

आरोपी - विजय ध्रुव पिता परदेशी ध्रुव उम्र 23 वर्ष साकिन धुरिपारा

सकरी पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखने वाली आरोपियाॅ पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जिसके कब्जे से देसी एवं अंग्रेजी शराब कुल 17.820 ली कुल किमती 9120 रूपये को किया गया जप्त।

आरोपी का नाम - कांती बाई बघेल पति घनउ राम बघेल उम्र 59 साल निवासी बगीचा पारा अमेरी थाना सकरी बिलासपुर छ.ग.

तोरवा पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से कुल 2.150 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त ।

आरोपी - राहुल राज डहरिया पिता पुनीत उर्फ चंद कुमार डहरिया उम्र 22 साल साकिन दर्रीघाट स्कूल के पास थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.

बिल्हा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। जिसके कब्जे से 203 पाव देशी प्लेन शराब कुल 36.540 लीटर कीमती 16240 रूपये जब्त किए गए।

आरोपी - कीर्ति कुमार कश्यप उर्फ भोलू पिता रामप्रसाद उम्र 27 साल निवासी बरतोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर।