सीजन 6 का आगाज 2 अप्रैल से ,8 अप्रैल तक होगा आयोजन
रायपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, बेमेतरा, कोटा, महासमुंद और डोंगरगढ़ की टीम सम्मिलित होंगी। इस प्रतियोगिता के आयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़ हैं। यह स्पर्धा नेताजी सुभाष स्टेडियम में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक खेली जाएगी । प्रतिदिन मैच शाम 6 बजे से प्रारंभ होंगे।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि
इस स्पर्धा के उद्घाटन समारोह रविवार 2 अप्रैल को शाम 6 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,अध्यक्षता विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि महापौर एजाज ढेबर उपस्थित रहेंगे ।
उद्घाटन समारोह विशेष रूप से संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, रज्जन श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उपस्थित रहेंगे।
समिति के द्वारा इस साल महिलाओं का टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय आशा श्रीवास्तव स्मृति में किया जा रहा है। इसमें चार टीमों के बीच एक एक मैच खेला जाएगा तथा दोनों विजेता टीमों के बीच में फाइनल मैच खेला जाएगा । सभी महिला प्लेयरों को स्वर्गीय आशा श्रीवास्तव की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।
इसके अलावा समाज के बच्चों जिनकी उम्र सात वर्ष से 16 वर्ष के बीच है, के लिए भी जूनियर कायस्थ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय सुदीप खरे स्मृति में किया जा रहा है, ताकि समाज के बच्चों को भी समाज के कार्यक्रमों में सम्मिलित एवं भागीदारी करने का अवसर मिले । बच्चों की भी चार टीमें बनाई गई हैं जिनके बीच एक एक मैच खेला जाएगा तथा दोनों टीमों के विजेताओं के बीच फाइनल मैच होगा । सभी मैच खेलने वाले बच्चों को स्वर्गीय सुदीप खरे जी की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की जाएगी ।
आयोजन समिति के राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ एवं अन्य सदस्यों के द्वारा समाज के सभी वरिष्ठजनों महिलाओं एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।
आयोजन समिति में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव रज्जन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खरे, मनीष श्रीवास्तव प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदीप वर्मा, मनीष श्रीवास्तव बिलासपुर, पी के वर्मा, दिवाकर सिन्हा, डॉ मनीष श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा, विश्वासु श्रीवास्तव, वैदूर्य निगम, शुभम्, रौनक़, महिला विंग से उषा रंजन श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, अनुषा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, कनकलता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव इत्यादि शामिल है ।
इस प्रतियोगिता में समाज के लोगों के द्वारा सहयोग किया गया है,जिसमें विशेष रूप से, वेल्थ सफारी, अन्नपूर्णा इंफ्रावेंचर्स, कैफ़े टिंबरलैंड, सरस्वती इंटरप्राइज़, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल पिनाकी और ट्रैवल पार्टनर रायपुर ट्रैवेल्स हैं ।