India VS Australia T20 in Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 मैच आज, स्टेडियम के अंदर इन चीजों को ले जाना होगा प्रतिबंध
रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खोला जाएगा। आज शाम 7 बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच शुरू होगा। मैच को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि स्टेडियम में चिकित्सकीय टीम भी मौजूद रहेगी।
वहीं, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने रोड मैप भी जारी किया गया है।1 दिसंबर यानी आज के लिए शाम 4 से 12 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।स्टेडियम के अंदर शराब, माचिस, लाइटर, पटाखा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, भड़काऊ और संकट पैदा करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले T-20 मैच में आम लोगों के साथ स्टेडियम में सीएम बघेल सभी 90 विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ इस मैच का आंनद लेते दिखेंगे। साथ ही प्रत्याशी के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है।