Breaking News :

CG: नाले में खून से सनी मिली युवक की लाश, शरीर में चोट के निशान, हत्या की आशंका

बिलासपुर।  जिले में खून से सनी नाले में युवक की लाश मिली है। युवक के शरीर में चोट के निशान है।  आशंका जताई जा रही की युवक की हत्या कर नाले में शव फेका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। युवक की पहचान बेलपान निवासी शैलेष श्रीवास के रूप में हुई है। 




जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने घोड़ामार गांव के सागौन प्लांटेशन के पास नाले में युवक के शव को पड़े देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।  जानकारी मिलते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को युवक के शरीर पर सिर सहित अन्य जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल के आसपास खून भी फैला था। ऐसे में उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। 


फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शनिवार को युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।