आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
चोरों के हौसले बुलंद: व्यपारी के घर से 35 लाख रूपए पार, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस की टीम
सक्ती। चोरों के हौसले दिन बा दिन बढ़ते ही जा रहा है. आये दिन चोरी का मामला सामने आ रहा है। ऐसे ही चोरी का वारदात सामने आया है.बता दे कि सक्ती इलाके में चोरो ने 35 लाख रूपए की चोरी की है. जिसे इलाके में दहशत का मौहोल बना हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है. पुलिस ने बताया कि, मामले में चोरों की तालाश शुरू हो गई है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चोर ज्यादातर सूने मकानों को ही अपना निशाना बना रहे हैं. सक्ती जिले के चंद्रपुर में व्यापारी के घर में हुई चोरी मामले में सक्ती पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो खरीददार भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 लाख से अधिक का माल बरामद किया है, जिसमें एक किलो सोना, 150 ग्राम चांदी और 20 हजार रुपए नगद है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि, चोरी हुआ 100 प्रतिशत माल चोरों से बरामद कर लिया गया है. मामले में सक्ती, जांजगीर और रायगढ़ जिले की पुलिस संयुक्त रूप से काम करते हुए आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई है.