Breaking News :

आईटी टीम की दबिश: स्टील उद्योग से जुड़े कुछ ठिकानों पर आईटी की दबिश


रायपुर। बुधवार की सुबह आईटी की टीम ने रायपुर के सिलतरा,खरोरा व रायगढ़ से जुड़े कार्य संचालन करने वाली कुछ स्टील उद्योगों पर जांच के लिए दबिश दी है। जांच का दायरा क्या है यह तो पता नहीं चला है,लेकिन बताया जा रहा है इनमें से एक समूह के यहां पहले भी कार्रवाई हो चुकी है जिसका एक आफिस व घर टोल प्लाजा वाले रोड पर बसे एक बड़े कालोनी में है। वैसे तो दो समूह का नाम सामने आया है,हो सकता है विस्तृत जानकारी मिलने पर यह और भी शामिल हों। आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है,यह जानकारी उद्योग क्षेत्र से जुड़े सूत्रों ने दी है।