Breaking News :

युवक की चाकू मारकर हत्या, गाली-गलौज करने पर टोकना पड़ा भारी


जूनागढ़: राजस्थान के जूनागढ़ में मामूली-सी बात पर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. मृतक दीपेन के पिता ने बताया कि उनका परिवार टिंबावाड़ी के तक्षशिला अपार्टमेंट में रहता है. उनके बेटे दीपेन ने नजदीकी दरगाह के अमीन नामक शख्स को गाली-गलौज करने से रोका था. दोनों के बीच बहस भी हुई. उस समय तो अमीन वहां से चला गया. लेकिन रात 10 बजे फिर से वहां आया और दीपेन से झगड़ने लगा. इसी दौरा उसने दीपेन को चाकू मार दिया. घायल अवस्था में दीपेन को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपेन के पिता के कहा कि चार साल पहले भी दीपेन और अमीन के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी.


 जिसके बाद से दोनों में अक्सर छोटी-मोटी अनबन होती रहती थी. लेकिन इस बार तो अमीन ने दीपेन की हत्या ही कर डाली. जूनागढ़ के एसपी प्रदीप सिंह जड़ेजा ने बताया कि दीपेन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच में पता चला है कि दोनों के बीच 4 साल पहले से विवाद था. हालांकि, इस हत्या में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन अभी इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्या की असली वजह का पता लगा लिया जाएगा. फिलहाल फरार आरोपी अमीन की तलाश की जा रही है.