आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
वर्षों से ताजमहल के 22 बंद कमरों को खोलने के लिए कोर्ट में याचिका हुई दायर, जाने क्या है वजह
इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की गई है कि ताजमहल में बंद 22 कमरों को खुलवाया जाए और ऐएसआई से इनकी जांच कराई जाए. याचिका में दावा ये भी किया गया कि ताज महल में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हैं. जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में बीजेपी के मीडिया प्रभारी की ओर से ताजमहल को लेकर ये याचिका दायर की गई है.
याचिकाकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "मैंने एऐसआई से वालों से पूछा है कि ताजमहल में ये जो कमरों को बंद किया गया है इसका कारण क्या है? उन्होंने कहा कि मैंने मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर से भी पूछा कि इसका असल कारण क्या है जिसके जवाब में कहा गया कि सुरक्षा कारणों के चलते इन्हें बंद किया गया है."
जिसपर याचिकाकर्ता ने उनसे पूछा कि, "किस के आदेश से इन्हें बंद किया गया है? जिसका इनकी तरफ से संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिला है. जिसके बाद मैंने ये याचिका लगाई." उन्होंने कहा कि, "ताजमहल कोई छोटी जगह नहीं है. इसका जवाब मिलना चाहिए कि आखिर ये कमरे बंद क्यों हैं." उन्होंने कहा कि, इन्ही कमरों की वजह से ताजमहल को लेकर अकसर विवाद खड़ा होता है.