Breaking News :

छत्तीसगढः शिक्षा मंत्री कोरोना संक्रमित , अस्पातल में....

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है, वहीं कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में अभी तक काफी लोग आ चुके है,चाहे आम आदमी, जवान, छात्र के साथ नेता-मंत्री भी कोरोना के चपेट में आ रहे है. वहीं आज स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं होने के कारण खुद को आइसोलेट रखे थे. इसी बीच RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


दो दिन पहले मंत्री अपने क्षेत्र के लिए निकले थे. पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही क्षेत्र से रायपुर लौट गए हैं. आज रात 8 बजे के करीब रायपुर पहुंचे हैं. लक्षण को देखते हुए MMI हॉस्पिटल चेकअप के लिए पहुंचे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री की तबीयत फिलहाल ठीक है. पॉजिटिव आने के बाद चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है