डरा-धमका कर शारीरिक संबंध बना रहा था जीजा, साली पहुंची थाने
रायपुर। साली ने जीजा संजीव बघेल पर डरा-धमका कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत विधानसभा थाने में की है, जानकारी के मुताबिक पीड़िता दीदी सावित्री बघेल के साथ गांव जोबा पहुंची थी. तभी जीजा संजीव ने हमारे साथ रहना कहकर ग्राम पचेडा ले गया. कुछ दिन बीतने के बाद जब साली ने घर जाने की बात कही तो आरोपी जीजा ने शादी करने की बात लगा। इतना ही नहीं आरोपी जीजा ने साली के पिता, मां, भाई और दीदी को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद आरोपी जीजा ने जबरदस्ती साली के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जिसका वीडियो भी आरोपी ने बना लिया है. जीजा के चंगुल से भागकर साली घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने आरोपी संजीव बघेल की तलाश शुरू कर दी है.