Breaking News :

छत्तीसगढ़ :अधिकारी नींद में, रेत चोरी कर ले जा रहे कारोबारी


कोरबा। कोरबा जिले में रेत का अवैध कारोबार अपने चरम पर पहुंच गया है। रेतघाटों में प्रतिबंध लगने के बाद भी तस्कर सुबह-सुबह काले कारनामों को अंजाम देकर अपनी जेबों को गर्म करने में लगे हुए हैं। शहर के बीच ट्रेक्टर के माध्यम से रेत का परिवहन जारी है, बावजूद इसके उन पर कार्रवाई न होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। हालांकि खनिज विभाग के अधिकारी लगातार कार्रवाई करने की बात जरुर कह रहे हैं। लाख कोशिशों के बाद भी कोरबा में रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। आलम ये है कि रेत के काले कारोबार में लिप्त लोग बिना किसी डर के प्रशासन को चूना लगा रहे हैं।


 प्रतिबंधित अवधी में भी बिना किसी डर के रेत का कारोबार चल रहा है, लेकिन उस पर लगाम लगाने को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रेत के अवैध कारोबारी सुबह-सुबह नदियों को खोदकर अपनी जेबों को गर्म कर रहे हैं। हमने सीतामणी रेतघाट का दौरा किया तो हमारी आंखे फटी की फटी रह गई। सूरज निकलने से पहले ही तस्कर ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत की चोरी करने में लगे हुए थे। एक के बाद एक कई ट्रैक्टर घाट से निकलर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। कुछ लोगों को रुकवाकर हमने पूछताछ की तब उन्होंने कुछ इस तरह की जानकारी दी।