Breaking News :

कॉलेज के बीच चौराहे पर दो युवती के बिच लात-घूंसे, मामला शांत करवाने पहुंचे कॉलेज के प्राचार्य



बालोद। कॉलेज के बीच चौराहे में दो युवती आपसी में तू तू मै मै कर बहस कर रहे थे. मामला शहर के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी काॅलेज का है. 


बताया जा रहा कि कॉलेज के बीच चौराहे के पास दो युवतियों के बिच बहस चल रहा था बहस इतना बढ़ गया की मामला लात-घुसे तक पहुंच गए. इस मामले की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य तक पहुंच गया. प्राचार्य ने इस मामले को रोकने की बहुत कोशिस कर रहे थे. तभी से दोनों युवतियों के लात- घुसा चला रहे थे. कॉलेज के छात्रों ने दोनों युवतियों को समझाया और शांत करवाया। दोनों के बिच किस बातों के लेकर बहस हुआ है अभी तक पता नाइ चल पाया है.