Breaking News :

व्यवसायी से 10 लाख की ठगी केस में शातिर गिरफ्तार


कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में एक और ठगी का मामला सामने आया है. अंतरराज्यीय गिरोह ने गैस एजेंसी देने के नाम पर व्यवसायी से 10 लाख 21 हजार रुपए की ठगी की है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के जिला नालंदा, बिहारशरीफ से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों के के कई ठिकानों पर एक साथ रेड कायर्वाही की गई थी. कोंडागांव पुलिस की टीम अभी भी बिहार में घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.



कोंडागांव के व्यवसायी ने थाने में मामले की शिकायत की थी. उन्होंने बताया. आरोपी मोबाइल धारक द्वारा ऑनलाइन फर्जी दस्तावेज दिखाकर एलपीजी गैस वितरक डीलरशीप देने के नाम पर अलग-अलग बैंक एकाउंट नंबर में लगभग 10 लाख रुपए जमा करवाकर उसके साथ ठगी की गई है. प्राथी की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. मामले के आरोपियों का संबंध बिहार के जिला नालंदा क्षेत्र में होने पर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश पर एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में 10 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई. प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की तलाश के लिए टीम को जिला नालंदा, बिहार राज्य के बिहारशरीफ व झारखंड के जिला रांची रवाना किया गया था.