छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
घर में लगी भीषण आग,सामान जलकर हुआ खाक,मौके पर पहुंची दमकल की टीम, आग पर पाया काबू
बलौदाबाजार।बीती रात करही बाजार के बस स्टेण्ड के पास एक घर में भीषण आग लगने के कारण इलाके में तहलका मच गया है. बता दे कि आग कैसे लगा अभी तक इसकी जानकारी नाई मिली है. फ़िलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि करही बाजार के पास नंदू पटेल के घर में आग लगा हुआ था. दमकल की टीम जब तक पहुंची तब तक सामान जलकर खाक हो चूका था. फिर भी आग को दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कर काबू कर लिया था.
