शिवसेना -युवासेना ने रायपुर जिला अध्यक्ष का कमान सौपा साई प्रजापति को, तमाम लोगों ने दी बधाईया
रायपुर। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने साई प्रजापति को रायपुर के अध्यक्ष पद का कमान सौपा है. बता दे की रायपुरा महादेवघाट के निवासी साईं प्रजापति को रायपुर जिला अध्यक्ष का कमान सौंपा गया। नियुक्ति स्वयं शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार व प्रदेश के पदाधिकारियों ने दी है बधाई बधाई।