Breaking News :

होली पर शुष्क दिवस घोषित, बंद रहेंगे शराब दुकानें


धमतरी। होली पर्व पर आगामी आठ मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने इस दिन जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, एफल.एल.3 बार, एफ.एल.4 क एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। उक्त घोषित शुष्क दिवस में जिले में सभी तरह की मदिरा बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने आबकारी विभाग को कलेक्टर ने निर्देशित किया है। जिले में 1 मार्च से 15 मार्च तक मनाया जा रहा है मिशन परिवार विकास पखवाड़ा


जिले में राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी के मार्गदर्शन में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन परिवार विकास पखवाड़े का आयोजन 1 मार्च से 15 मार्च तक किया जाएगा जिसमें जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा जैसे गतिविधियों का आयोजन होगा। जिसके अंतर्गत 1 मार्च से 7 मार्च दंपत्ति संपर्क पकवाड़ा एवं 7 मार्च से 15 मार्च तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा मनाया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में मिशन परिवार पखवाड़ा की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल के द्वारा प्रसार-प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रथ के माध्यम से जिले के समस्त विकास खंडों में मिशन परिवार पखवाड़ा का प्रचार प्रसार किया जाएगा।