Breaking News :

महंगे शौक पूरा करने अवैध व्यापार, महिला समेत 6 पकड़े गए


बिलासपुर। आम जन एवं युवाओ को नशे के गिरफ्त से बचाने बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महंगे शौक पूरा करने के लिये नशे का कारोबार कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में 5 लड़के और 1 युवती शामिल है. साथ ही कब्जे से 235 नग प्रतिबंधीत कोडिन युक्त सिरफ और कार - स्कुटी जब्त की गई है. वही अवैध मादक पदार्थ गांजा/शराब बिक्री करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों कब्जे से अलग-अलग 3 प्रकरणों में 5.500 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त की गई है.पुलिस की अपील - ड्रग्स / नारकोटिक्स एवं अवैध नशे के खिलाफ #निजात अभियान के तहत नशे से दूरी बनाएं , बच्चों पर नशे का बूरा असर न हो इस बात का ध्यान रखते हुए उन्हें शिक्षित करें , एवं अपने आस पास के माहोल को नशे को बढ़ावा देकर से ना बिगाड़ें।