मां पर टिप्पणी करने वाले युवक पर बेटे ने चलाई गोली, गली में मचा हड़कंप
कोरबा। शहर के दीपका इलाका बीती रात गोलीकांड की एक घटना से दहल गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मां के उपर छींटाकाशी से आक्रोशित दीपका निवासी दीपक केरकेट्टा ने अजीत यादव के उपर रिवाॅल्वार से फायर कर दिया. फायर की गूंज सुनकर पूरा बस्ती एकत्रित हो गया, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो सामने आ सके. इसकी सूचना 112 और दीपका थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के हाथ से आरक्षक अभिषेक पांडे ने रिवाल्वर छीनने की कोशिश की. इस दौरान धक्का-मुक्की में आरक्षक को चोट आई है.