Breaking News :

i phone 12 प्रो मैक्स लूटकर भागे 3 लुटेरे,घर के बाहर फोन पर बात करते टहल रही थी महिला


रायपुर। घर के बाहर मोबाइल पर बात करते टहल रहीं महिला लूट का शिकार हो गई। बाइक सवार 3 लुटेरे आए और महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। i phone 12 प्रो मैक्स मोबाइल की कीमत 1 लाख 10 बताई जा रही है। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र नगर निवासी कमलजीत सिंह होरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 नवंबर को शाम में उनकी पत्नी घर के सामने होरा चौक के पास फोन पर बात करते हुए पैदल टहल रही थी। इसी दौरान बाईक सवार तीन लड़के नारायणा हास्पिटल रोड तरफ से आये और हमला कर हाथ से मोबाईल छिनकर भाग गये। मोबाईल एप्पल आई फोन 12 प्रो मैक्स है जिसकी कीमती 1 लाख 10 हजार रूपए बताई जा रही है। देवेंद्र नगर पुलिस ने धारा 34, 356, 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।