मंत्री और विधायकों ने सीएम भूपेश बघेल को जन्मदिन पर बधाई दी, देखें फोटो
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश का आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज इस खास मौके पर मंत्री सहित कांग्रेस नेताओं और समर्थक ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं सीएम बघेल को उनके समर्थक इंटरनेट मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य मंडल के सदस्य सर्वजीत सिंह ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर ओडिशा के जगन्नाथ पुरी धाम में सैंड आर्ट बनवाकर खास तोहफा दिया गया। सैंड आर्ट में भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में बनवाए जा रहे राम वन गमन पथ सहित गोधन न्याय योजना को भी दर्शाया गया है। पुरी के बीच पर लोगों ने इस आर्ट की प्रशंसा की।
मंत्री और विधायकों ने भी सीएम भूपेश बघेल को जन्मदिन पर बधाई दी, देखें फोटो