कथित साधु गांजा के साथ गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस ने कथित साधु को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तस्कर वेशभूषा बदल कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहा था. जिसकी सूचना बेलगहना पुलिस को मिली थी. जिस पर पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर छापेमारी की. और तस्कर को 4kg गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम कदरी साताराव उर्फ संतोष गिरी पिता कदरी दण्डासी उम्र 46 वर्ष निवासी आम्टी थाना गुनपुर जिला रायगढ़ उड़ीसा बताया । वही नशे के खिलाफ SSP बिलासपुर के निर्देश पर तख़तपुर टाउन तथा नागोई गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वाले 2 आरोपियो को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे शराब जप्त कर #ACCU की टीम ने तख़तपुर थाने में अग्रिम कार्यवाही हेतु दिया है। आरोपियों का नाम – 1. अनीश कौशिक 2. गोवर्धन साहू