पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार साहू ने की डोंगरगांव विधानसभा से दावेदारी
डोंगरगांव. डोंगरगांव विधानसभा क्रमांक 76 से शिव कुमार साहू ने अपना पर्चा भरकर आगामी विधानसभा के लिए अपना आवेदन जमा किया. साथ में उनके समर्थक जिन्होंने उनका समर्थन किया. ज्ञात हो कि शिव कुमार साहू कांग्रेस के पुराने सिपाही है वो सन 1988 से पार्टी में सक्रिय है.
उनके बड़े भाई जिनको किसी पहचान की मोहताज नहीं। इस बार खुज्जी विधानसभा के चुनाव जीत कर विधायक रह चुके भोला राम साहू जो अभी वर्तमान में प्रदेश महामंत्री कांग्रेस में सक्रिय है. शिव कुमार साहू की राजनीतिक यात्रा में उन्होंने पुर्व जनपद सदस्य , पुर्व जिला पंचायत सदस्य ,और जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष का चुनाव पहले जीत चुके है. इनके अलावा भी वहा कई दावेदारों ने अपना पर्चा भरा है जिसमे प्रमुख रूप से वर्तमान विधायक दलेश्वर साहू ,उनकी धर्म पत्नी जयश्री साहू, संतोष वैष्णव,चित्रलेखा वर्मा , विभा साहू, सुयश नाहटा चंद्रकला यादव ,मदन टंडन,अजीत जैन ,राजेंद्र गुप्ता, ईत्यादि ने अपना फॉर्म भर कर जमा किए. प्रत्याशी चयन के लिए फार्म दाखिल करने की प्रक्रिया का 22 अगस्त को अंतिम दिन था. अंतिम दिन हर सीट से भारी मात्रा में फॉर्म जमा होने की उम्मीद जताई जा रही है.