Breaking News :

सामाजिक शांति बनाए रखने बस्तर में सर्व समाज का गठन

जगदलपुर। बस्तर में पिछले कुछ दिनों से स्थानीय, बाहरी आदिवासी और गैर आदिवासी मामले को लेकर दो पक्षों के बीच अंतर्कलह की स्थिति बनी हुई है। बार-बार ऐसी स्थिति न बने और बस्तर का सामाजिक वातावरण खराब न हो, इसके लिए बस्तर में पहली बार सर्व समाज का गठन किया गया है। आदिवासी समुदाय के अलावा हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोग एक मंच पर आए हैं।

दंतेवाड़ा के जावंगा एजुकेशन सिटी में सर्व समाज की बैठक रखी गई थी। संभागस्तरीय सर्व समाज का गठन करने के बाद अखिल भारती आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष बोमड़ा राम कोवासी को सभी समाज प्रमुखों ने सभी की सहमति से सर्व समाज का अध्यक्ष मनोनित किया है। अब जल्द ही इस नए समाज का पंजीयन करवाया जाएगा। साथ ही अन्य पदाधिकारियों को चुना जाएगा।

अखिल भारती आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष बोमड़ा राम कोवासी ने कहा कि, बस्तर में सभी वर्ग के लोगों के हित के लिए सर्व समाज का गठन किया गया है। जिसमें ST, SC OBC, सामान्य वर्ग सभी जाति और समुदाय के लोग शामिल हैं।