Breaking News :

कांग्रेस नेता की दादागिरी: महिला से छेड़छाड़ करने के बाद दी जान से मरने की धमकी और कहा- थाने को खरीद लूंगा


रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाने से छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है. बता दे की कांग्रेस नेता एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के बाद दी जान से मरने की धमकी। 


बताया जा रहा है कि महिला के विरोध करने पर उसे जान से मारने तक कि धमकी इस नेता ने दे डाली और कहा कि थाने को खरीद लूंगा, तुम मेरा कुछ बिगाड़ नही पाओगी। मामला गंज थाने का है जहां ब्याजखोर कांग्रेसी नेता की शिकायत 27 वर्षीय गुढ़ियारी निवासी महिला ने पुलिस से की, परंतु कांग्रेसी नेता के खिलाफ पुलिस कलम चलाने से कतरा रही है, खुदको सरकार का आदमी बताते हुए धौंस दिखाने वाले ये सूदखोर कांग्रेसी नेता पहले तो महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूते हुए छेड़खानी करते है, फिर महिला के विरोध करने पर थाने को खरीद कर महिला को जान से मारने की धमकी देते है।