Breaking News :

मेस्ट्रो स्कूटी और स्प्लेंडर से गांजा ले जाते पकड़े गए 4 तस्कर


महासमुंद। पुलिस ने गांजा तस्करी करते 4 अन्तर्राज्यीय तस्करो को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था, वही जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ /अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना मिला कि उड़ीसा की ओर से एक स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक सीजी 06 Q 0295 में दो व्यक्ति तथा उसके साथ एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG04 NH 7396 में दो व्यक्ति कुल चार व्यक्ति सामने स्कूटी वाला पेट्रोलिंग करते पीछे मोटर साइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने निकले हैं



 जिस सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के बरोली से खुर्सीपार जाने वाले मार्ग पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे कि उड़ीसा रोड के तरफ से चार व्यक्ति एक मेस्ट्रो तथा एक मोटर साइकिल में एक सफेद बोरी रखें आ रहे थे जो कि अचानक पुलिस पार्टी को देख कर अपनी गाड़ी को रोक दिए और मोड़ने लगे जिसे रोककर पूछताछ किए तो मोटर साइकिल CG04 NH 7396 के चालक ने अपना नाम टीका राम कुर्रे तथा पीछे में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नरेश वर्मा तिल्दा नेवरा का रहने वाला बताएं तथा स्कूटी मेस्ट्रो को चला रहे हैं व्यक्ति ने अपना नाम गुलाब अंसारी साकिन तिल्दा नेवरा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सेतराम यादव निवासी ग्राम भैसादरहा उड़ीसा का होना बताये जिनसे मोटर साइकिल के बीच में ले जा रहे सफेद बोरी के सामान के संबंध में पूछताछ किए जाने पर सभी ने उक्त बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया कि आरोपियो के कब्जे से 1. एक सफेद बोरी में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 किलो ग्राम किमती 200000/रूपये 02. मो0सा0 क्रमांक CG04NH7396 स्पलेण्डर प्लस किमती 30000/रूपये 03. एक मेस्ट्रो स्कूटी CG06Q0295 किमती 40000/रूपये 04. 03 नग कीपैड मोबाईल कीमती 3000 रूपये 05. नगदी रकम 2800 रूपये जुमला कीमती 275800/- रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।