Breaking News :

CRIME:बेटा ही निकला अपने पिता का हत्यारा , पुलिस ने किया गिरफ्तार...

नोएडा, 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी थाने की पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार को बेटे को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि संपत्ति के लिए हत्या की गई।


पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त देसी तमंचा तथा एक सेंट्रो कार बरामद की है। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक संजीव बिश्नोई ने बताया कि बीपत राम भाटी (55), 26 जनवरी को ग्राम पल्ला से चिटैहरा नहर होते हुए जा रहे थे जब गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।


इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने अपने बेटे लोकेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी लोकेश को गिरफ्तार किया।


उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि संपत्ति बंटवारे को लेकर उसका अपने पिता से विवाद चल रहा था इसलिए उसने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।