नाबालिग लड़की से रेप करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार.. देखे पूरी खबर..
धमतरी। थाना मगरलोड पुलिस ने नाबालिक से बलात्कार करने का प्रयास के आरोपी को चंद घण्टो मे गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया ने लिखित पर कि इसकी 11 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ आरोपी हरिशचंद्र साहू द्वारा दुष्कर्म करने का किया प्रयास जिस पर थाना मगरलोड में अपराध पंजीबंद कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट में थाना मगरलोड में दिनांक 13.03.2022 को अपराध कमांक 69/2022 धारा 376 ( AB ) भादवि 06 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुरके द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रणाली वैद्य , उनि सुखेन नायक द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को अपराध कायमी के चंद घण्टे बाद गिरफ्तार किया गया। *गिरफ्तार आरोपी*: - हरिचंद साहू पिता अंजोरी लाल साहू उम्र 46 साल निवासी भैसमुण्डी थाना मगरलोड जिला धमतरी छ.ग का है