Breaking News :

कोरोना ने बढ़ाई सीएम भूपेश बघेल की चिंता, आवास पर बुलाई महत्वपूर्ण बैठक


रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के केसेस बढ़ने से चिंतित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इसमें मुख्य सचिव, डीजीपी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद हैं. सीएम ने कोरोना की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का तत्काल इलाज हो सके. 



राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे लेकर सोमवार को ही स्वास्थ्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा था. इधर, मंगलवार को सीएम ने सभी अफसरों की बैठक बुलाई है. इसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा और अन्य विभागों के अफसर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा ले रहे हैं. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ विजिबल पुलिसिंग पर सीएम ने जोर दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए, लेकिन कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.