Breaking News :

uttarakhand assembly electionsः भाजपा ने 70 सीटों मे से 59 सीटों के लिए टिकट किया जारी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से होंगे उम्मीदवार....

देश में 5 राज्यो के चुनाव की तरिखो का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद लगातार सभी पार्टी मींटिग के बाद अपने अपने उम्मीदवारों के का नाम घोषण कर रही है.इसी बीच उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 70 सीटों में से 59 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से उम्मीदवार होंगे, जबकि मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेस्वर लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया है. 



अरूण सिंह का कहना है कि बीजेपी ने राज्य में दस फीसदी महिलाओं को टिकट दिए हैं. जबकि चार धार्मिक नेताओं को पार्टी ने टिकट दिए हैं. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बीजेपी ने दो दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाली कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरिता आर्य को नैनीताल से मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को टिकट दिए हैं.