आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने किया जमकर प्रचार , बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुँच टेका मत्था
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh Assembly Election) में आज 5वें चरण के लिए मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. यहां उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में 20 हजार बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वे यहां खुली जीप में सवार होकर पहुंचे थे. PM मोदी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर बड़ा हमला किया.बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद PM मोदी गोदौलिया गेट से बाबा धाम में पहुंचे। गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ की अर्चना की. अर्चक नीरज पांडे ने प्रधानमंत्री की पूजा-पाठ संपन्न कराई. 20 मिनट के बाद प्रधानमंत्री धाम परिसर से बाहर निकले. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ उमड़े हुजूम को नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पीएम के काफिला को देखकर लोग हर-हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे और वह भी अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे थे.पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ने देखा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक नीचे गिर गए हैं. मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता और न ही किसी की आलोचना करना चाहता हूं. लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया, मेरे मन को बहुत सुकून मिला.प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में घाटों पर, मंदिरों पर बम विस्फोट होते थे. आतंकवादी बेखौफ थे, क्योंकि तब की समाजवादी सरकार उनके साथ थी. सरकार आतंकियों से खुलेआम मुकदमे वापस ले रही थी. लेकिन, काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के आगे इनकी चलने वाली थी क्या? त्रिशूल के आगे कोई माफिया, कोई आतंकी कभी टिक सकता है क्या? आज सब अपने ठिकाने पर है और कालजयी काशी देश को दिशा दिखा रही है. उन्होंने कहा कि मैंने इस बार लाल किले से कहा है कि 100% लाभार्थियों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए. जब ऐसा होगा तो न तुष्टिकरण की कोई संभावना होगी, न किसी भेदभाव की। इस काम में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका है.