Breaking News :

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए इस दिन कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशी घोषणा ,जाने टिकट के लिए कितने लोग रेस में ..

रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कल प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस राज परिवार से नहीं स्थानीय नेता पर दांव खेलेगी। वही प्रत्याशी के नाम को लेकर छग के पीसीसी चीफ का बयान सामने आया है. पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 23 नाम सामने आए थे. पैनल छह नामों का बनाया गया था. और छह नामों को लेकर सर्वे किया गया है. जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ जायेगी। और कल तक प्रत्याशी का नाम जारी हो सकता है. 

बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के बाद अब प्रत्याशियों की दौड़धूप शुरू हो गई है. राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस से 23 लोग ऐसे हैं, जो खैरागढ़ से कांग्रेस का टिकट चाहते हैं. इनमें दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पद्मा सिंह का नाम भी शामिल है. सभी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति को अपना आवेदन दिया है. विपक्षी दल बीजेपी भी टिकट को लेकर मंथन कर रही है. वहां भी टिकट के कई दावेदार है.