BREAKING : ईडी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ दो आईएएस के ठिकानों पर मारा छापा…
जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठिकानों के बाद अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ठिकानों पर छापेमारी की खबर सामने आ रही है. यही नहीं दो आईएएस के भी ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है.
मिली रही जानकारी के मुताबिक, खनन घोटाले को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके करीबी रहे आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है. सांसद किरोड़ी मीणा ने संसद में राजस्थान के खनन घोटाले का मामला उठाया था. इसे 50 हजार करोड़ से ज्यादा बड़ा घोटाला करार दिया था. इसमें खनन विभाग में पदस्थ मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों पर निशाना साधा था.