Breaking News :

थाना प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार करना पड़ा भारी , एसपी ने किया आरक्षक को सस्पेंड , क्या है मामला देखे पूरी खबर

राजनांदगांव। नशे में धुत्त एक आरक्षक का पहले ड्राइवर की पिटाई करने, फिर थाने में तोड़-फोड़ और फिर थाना प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. ये पूरा मामला राजनांदगांव जिले का है. आरोपी सीतागांव थाने में पदस्थ है. ये वही थाना है जो नक्सल प्रभावित संवेदनशील थानों में से एक है. आरोपी आरक्षक का नाम हरेंन्द्र कुमार सहाडे बताया जा रहा है. वहीं इस घटना के सामने आने बाद पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपी आरक्षक के खिलाफ केवल निलंबन की कार्रवाई होगी या उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी.