छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने कई जिलों के पीआरओ बदले हैं। संयुक्त संचालक व सहायक संचालक स्तर के अधिकारियों के अलावे सूचना सहायक और सहायक जनसंपर्क अधिकारी के भी तबादले हुए हैं। सहायक संचालक नितिन शर्मा को पीएचक्यू से वापस जनसंपर्क विभाग बुलाया गया है। वहीं पंकज गुप्ता को रायपुर से कोरबा, जितेंद्र नागेश को कोरबा से रायपुर भेजा गया है।
जितेन्द्र नागेश- उप संचालक, जनसंपर्क कार्यालय, रायपुर मुनुदाउ पटेल- उप संचालक, जनसंपर्क कार्यालय, बिलासपुर राहुल सोन- सहा.संचालक, जनसंपर्क कार्यालय, बलौदाबाजार नीलिमा अग्रवाल- सहा.संचालक, राज्य निर्वाचन आयोग नितिन शर्मा- सहा.संचालक, जनसंपर्क कार्यालय, रायपुर आमना खातुन- सहा.जनसंपर्क अधिकारी, रायपुर मनराखन मरकाम- सहा.संचालक, जनसंपर्क कार्यालय, रायगढ़ विवेक सरकार- सहा.संचालक, राजभवन सचिवालय सोनू राम चंद्राकर- सूचना सहा.ग्रेड 01, मुंगेली राजेश कुमार नेताम- सूचना सहा.ग्रेड 01, बालोद रामेश भार्गव- सहा.जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय, रायपुर सचिन शर्मा- सहा.जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय, रायपुर विशाल जायसवाल- सूचना सहा.ग्रेड 02, राजभवन सचिवालय