महतारी वंदन सम्मेलन में आम नागरिकों को प्रचार सामग्री वितरित
रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज प्रदेश सरकार की फ़्लैगशिप योजना महतारी वन्दन योजना की राशि अन्तरण के अवसर पर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया । इनमें मोदी की गारन्टी पॉकेट बुक, विष्णु देव के त्वरित निर्णयों से हो रहा है सुशासन का सूर्योदय, मातृत्व जतन महतारियों का वन्दन, रामो विग्रहवान धर्म, सचित्र केलेण्डर सुशासन के दो माह पुस्तक सहित मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन के नए अंक का वितरण किया गया है।