Breaking News :

यहां दिखा मधुमक्खियों के छतें पर हमला करने वाला वन्य प्राणी


जांजगीर। जिले के वन परिक्षेत्र व गुरु घासीदास नेशनल पार्क में हनी बर्जर नाम का वन्य प्राणी ग्रामीणों ने देखा और मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि हनी बर्जर मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत भरतपुर ब्लॉक के कुवारपुर वन परिक्षेत्र के फुलझर जंगल में पहली बार देखा गया है। गांव में ग्रामीण इसे चिरकभाल के नाम से भी पुकारते है। गुरु घासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर रामा कृष्णा वाई ने बताया कि कोरिया और मनेंद्रगढ़ वन मंडल के जंगल समेत नेशनल पार्क में भी ये वन्यप्राणी पाए जाते है। ये दो से ढाई फीट तक ऊंचे और 5 से 7 किलाे वजन के होते है। हनी बर्जर मधुमक्खी के लार्वा और शहद दोनों की तलाश में मधुमक्खियों के छतें पर हमला करते है। इनका आकार में छोटा है, लेकिन यह बहुत तेज है और खतरनाक भी है। नाखून बड़े होने की वजह से 20 से 25 फुट तक छेद कर सकते हैं। अभी तक ग्रामीणों पर हमले की बात सामने नहीं आई है।